कोरोना वायरस के प्रकोप से देश भर में लॉक डाउन है। ऐसे में लोग किसी भी चीज के लिए एकत्र नहीं हो रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक शादी हुई जो चर्चा का विषय बन गई है। यहां गुरुद्वारे में हुई शादी में सिर्फ दूल्हा दुल्हन की दिखाई दिए। दोनों परिवारों की तरफ से केवल चार चार लोग ही शामिल हुए और वो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे से दूर खड़े थे। सभी लोगों ने मास्क लगाए हुए थे।
ये शादी चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि भीड़ एकत्र न करने का पालन करते हुए दूल्हा और दुल्हन ने किसी भी समारोह के आयोजन से इनकार कर दिया था। इस शादी में न तो दावत हुई औऱ ना ही द्वारचार। यहां तक कि समारोह में दूल्हा दुल्हन ने अकेले ही फोटोग्राफ भी खिंचवाए। गुरुद्वारे में हुई इस शादी में ग्रंथी के अलावा दुल्हा दुल्हन अकेले दिख रहे थे।
लॉकडाउन में शादी
बताया जा रहा है कि सीहोर में रहने वाले मोहित किंगर की शादी उनके ही शहर में रहने वाली शिवानी बत्रा से तय हुई थी। कोरोना वायरस के चलते पहले सोचा गया कि शाही का प्रोग्राम आगे खिसका दिया जाए लेकिन मोहित के पिता की सेहत ठीक न होने के चलते तय तारीख पर ही शादी की बात कही गई। लेकिन शहर भर में शादी के लिए साजोसामान, दावत का सामान एकत्र हो पाना संभव नहीं था। इसलिए शादी में केवल दुल्हा दुल्हन और परिवार के करीबी सदस्य ही मौजूद रहे। घर के दो तीन सदस्य गुरुद्वारे में दूर खड़े रहे और मोहित और शिवानी ने फेरे लिए।
परिवार वालों का कहना है कि शादी करना गलत नहीं है लेकिन भीड़ एकत्र करना गलत है। हमने शादी करवाई है जो इस बात की मिसाल है कि अगर आप चाहें तो कोरोना के भय से दूर होकर भी प्रयास कर सकते हैं।