A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral Video: बंदूकधारी चोर के सामने बीयर पीता रहा शख्स, लोगों ने कहा- ‘World’s Chillest Man’

Viral Video: बंदूकधारी चोर के सामने बीयर पीता रहा शख्स, लोगों ने कहा- ‘World’s Chillest Man’

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं।

CCTV फुटेज- India TV Hindi CCTV फुटेज

मुंबई: US के सेंट लुईस में रहने वाले एक शख्स उस वक्त इंटरनेट सेंसेशन बन गया, जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो एक बार का है, जहां उस शख्स पर एक चोर बंदूक दिखाते नज़र आ रहा है, लेकिन उससे डरने की बजाए ये आदमी शांति से अपनी बीयर पीता रहा। यहां तक कि चोर ने जब उसका फोन छीनने की कोशिश की तो उसने वो भी नहीं दिया।

इस बार में लगे CCTV फुटेज में पूरा मामला कैद हो गया। इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स बंदूक लेकर बार में घुसता है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग टेबल के नीचे छिपने लगते हैं, लेकिन एक शख्स आराम से कुर्सी पर ही बैठा रहता है। चोर उस पर बंदूक तानकर फोन छीनने की कोशिश करता है, लेकिन वो शख्स बिना डरे अपना फोन भी नहीं देता। 

इसके बाद वो चोर सभी से वॉलेट और पैसा छीनता दिखाई दे रहा है। लोग डरे हुए हैं, लेकिन वो शख्स बीयर और सिगरेट पीता रहा और अपनी जगह से भी नहीं हिला। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया है कि वो 'दुनिया को सबसे चिलेस्ट' इंसान है। 

Also Read:

बीयर बार जा पहुंची तीन साल की बच्ची, मांगने लगी दूध, वायरल हुआ वीडियो

विश्व रिकॉर्ड! 74 साल की उम्र में मां बनी गुंटूर की महिला, शादी के 54 साल बाद हुए जुड़वां बच्चे