Viral: कोबरा की प्यास बुझाने के लिए एक शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स कोबरा को बोतल से पानी पिलाता दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कोबरा बोतल से पानी पीता हुआ दिख रहा है। दरअसल, ये सांप जंगल में प्यासा घूम रहा था। तभी वन विभाग के एक कर्मचारी की नजर उस सांप पर पड़ी। अधिकारी ने उसे बोतल से पानी पिलाना चाहा और सांप भी बिना किसी हलचल के पानी पीता रहा। इस तरह के तमाम वीडियोज पहले भी वायरल हो चुके हैं।
महज 87 रुपए में बिक गया 135 कमरों वाला महल, मालिक लॉज में रहने को मजबूर
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा अक्सर रोचक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक और वीडियो उन्होंने शेयर किया था, जिसमें कोबरा को बचाने के लिए एक शख्स कुंए में कूद गया था। यही नहीं वह कोबरा को आसानी से बचाकर निकाल भी लाया था। इस वीडियो के कैप्शन में सुशांत नंदा ने चेतावनी देते हुए यह भी लिखा, 'यदि आप ट्रेंड नहीं है तो कभी ऐसा न करें। यह जानलेवा हो सकता है।' वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई रियल वीडियोज वह अकसर शेयर करते हैं, जो काफी वायरल होते रहे हैं।
जिसे बरसों से तलाश रही थी पुलिस, वो फोन करके बोला: मुझे जेल में डाल दो, वजह जानकर माथा पीट लेंगे
वीडियो देख लोग दे रहें अपनी प्रतिकिया
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अब तक 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है।
वीडियो पर प्रतिकिया देते हुए एक यूजर ने लिखा-
दया तो ठीक है......हर किसी पे करना स्वयं की ज़िम्मेदारी और बचाव पर निर्भर है
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-
मैं सोच रही थी कि कोबरा की प्यास बुझने के बाद क्या हुआ होगा?
गुड़िया जैसा दिखना चाहती है ये लड़की, अब तक खर्च कर डाले 4.5 करोड़ रुपए, सच्चाई जानकर कहेंगे : सारा दोष जमाने का..
लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। वहीं, इस वीडियो को लोग अब बहुत तेजी से वायरल कर रहे हैं। कई बार लोग जहरीले सांपों का शिकार बन जाते हैं। ऐसे में हमें ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। साथ ही साथ ऐसी स्थिति में सांपों की किस तरह से मदद की जाए, इसपर भी विचार किया जा सकता है।