A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral: कोबरा की प्यास बुझाने के लिए एक शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, वीडियो वायरल

Viral: कोबरा की प्यास बुझाने के लिए एक शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स कोबरा को बोतल से पानी पिलाता दिखाई दे रहा है।

cobra - India TV Hindi Image Source : TWITTER/ SUSANTA NANDA IFS कोबरा को पानी पिलाता शख्स 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कोबरा बोतल से पानी पीता हुआ दिख रहा है। दरअसल, ये सांप जंगल में प्यासा घूम रहा था। तभी वन विभाग के एक कर्मचारी की नजर उस सांप पर पड़ी। अधिकारी ने उसे बोतल से पानी पिलाना चाहा और सांप भी बिना किसी हलचल के पानी पीता रहा। इस तरह के तमाम वीडियोज पहले भी वायरल हो चुके हैं।

 

महज 87 रुपए में बिक गया 135 कमरों वाला महल, मालिक लॉज में रहने को मजबूर

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा अक्सर रोचक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक और वीडियो उन्होंने शेयर किया था, जिसमें कोबरा को बचाने के लिए एक शख्स कुंए में कूद गया था। यही नहीं वह कोबरा को आसानी से बचाकर निकाल भी लाया था। इस वीडियो के कैप्शन में सुशांत नंदा ने चेतावनी देते हुए यह भी लिखा, 'यदि आप ट्रेंड नहीं है तो कभी ऐसा न करें। यह जानलेवा हो सकता है।' वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई रियल वीडियोज वह अकसर शेयर करते हैं, जो काफी वायरल होते रहे हैं।

जिसे बरसों से तलाश रही थी पुलिस, वो फोन करके बोला: मुझे जेल में डाल दो, वजह जानकर माथा पीट लेंगे

वीडियो देख लोग दे रहें अपनी प्रतिकिया

इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अब तक 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। 

वीडियो पर प्रतिकिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- 

दया तो ठीक है......हर किसी पे करना स्वयं की ज़िम्मेदारी और बचाव पर निर्भर है

Image Source : TWITTER/sushant nanda IFS यूजर रिएक्शन 

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 

मैं सोच रही थी कि कोबरा की प्यास बुझने के बाद क्या हुआ होगा? 

Image Source : TWITTER/sushant nanda IFS यूजर रिएक्शन 

गुड़िया जैसा दिखना चाहती है ये लड़की, अब तक खर्च कर डाले 4.5 करोड़ रुपए, सच्चाई जानकर कहेंगे : सारा दोष जमाने का..

लोगों को पसंद आ रहा वीडियो 

लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। वहीं, इस वीडियो को लोग अब बहुत तेजी से वायरल कर रहे हैं। कई बार लोग जहरीले सांपों का शिकार बन जाते हैं। ऐसे में हमें ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। साथ ही साथ ऐसी स्थिति में सांपों की किस तरह से मदद की जाए, इसपर भी विचार किया जा सकता है। 

पढ़ें वायरल से जुड़़ी अन्य बड़ी खबरें- 

ढिंचैक पूजा का नया गाना 'टू सीटर' हो रहा वायरल, सुनकर यूजर बोले: हम मर जाएंगे

गलत ओवरटेक करते शख्स को ऊंट ने सिखाया ऐसा सबक, देखकर कहेंगे : इंडिया में ऐसी ट्रैफिक पुलिस चाहिए..

पॉरी गर्ल के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुई श्वेता पर मीम्स की बौछार, 'जोमैटो' ने बनाया शानदार मीम