दुनिया में इंसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक तरफ धरती के संसाधन कम हो रहे हैं तो दूसरी तरफ हरियाली भी कम होती जा रही है। ऐसे में जब इंसान प्रकृति को बचाने की जद्दोजहद कहते हैं तो उसे सराहना मिलनी ही चाहिए।
ऐसे में प्रकृति से बेपनाह प्यार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लगातार देखा जा रहा है।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुसांत नन्दा ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है जो कि टिक टॉक पर बनाया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स केले के पत्ते पर खाना खा रहा है। खास बात ये है कि केले का पत्ता उस पेड़ से अलग नहीं है यानी की केले के पेड़ के नजदीक बैठकर ही वो शख्स उसके एक पत्ते पर खाना खा रहा है।
खाना खाने के बाद वो व्यक्ति केले के पत्ते को पानी से धो देता है।
इस वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं और इसकी लगातार सराहना हो रही है। कुछ घंटों पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक साढ़े चार हजार लोग देख चुके हैं।