A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: इंसानी बच्चे से दोस्ती के लिए अपने बच्चे को आगे लाई बिल्ली, लोग बोले : पक्के दोस्त बनेंगे

Video: इंसानी बच्चे से दोस्ती के लिए अपने बच्चे को आगे लाई बिल्ली, लोग बोले : पक्के दोस्त बनेंगे

बिल्ली ने अपने बच्चे को इंसान को दोस्त बनने के लिए प्रेरित किया। उसने जिस तरह कोशिश की, वो नजारा देखने लायक है। आप भी देखिए।

cat video- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BUITENGEBIEDEN cat video

कौन कहता है कि केवल कुत्ते ही इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। कुछ जानवर ऐसे हैं जो सदियों से इंसानों के साथ रह रहे हैं और घर के सदस्य बन गए हैं। जी हां बात हो रही है बिल्लियों की। बिल्लियां भी कुत्तों की तरह घरों का हिस्सा होने लगी है। ऐसी ही एक बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने अपने बच्चे और इंसान के बच्चे के बीच फ्रेंडशिप करवाने की पहल की तो लोग इसके दीवाने हो गए। 

इस शानदार वीडियो को Buitengebieden नामक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे बेहद सहारा जा रहा है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक कमरे में पालतू बिल्ली अपने बच्चे को मुंह में दबाकर लाती है और वहां सो रहे इंसान के बच्चे के बगल में रख देती है। दरअसल बिल्ली प्रयास कर रही है कि उसके बच्चे की इंसान के बच्चे से दोस्ती हो जाए। ऐसे में जब बिल्ली का बच्चा दूर जाने की कोशिश करता है तो बिल्ली उसे रोकती है और इंसानी बच्चे के करीब ले जाने की कोशिश करती है। दूसरी तरफ इंसान का बच्चा पीठ के बल सो रहा है, उसे बिल्ली की इस हरकत का अंदाजा नहीं है।

दिल्ली में 'आया सावन झूम के' Social Media पर लोग बोले: देर लगी आने में तुमको...

हो सकता है कि अगर इंसान का बच्चा जगा होता तो शायद बिल्ली के बच्चे के साथ खेलता और उसे दूर न जाने देता लेकिन बच्चा सो रहा है इसलिए बिल्ली अपने बच्चे को उससे इंट्रोड्यूस करवाने लाई और दोनों को दोस्त बनाने की कोशिश की। 

लोगों को बिल्ली की ये कोशिश काफी पसंद आ रही है औऱ वो बिल्ली की तारीफ कर रहे हैं। बिल्ली की इंसानों के साथ अच्छी दोस्ती की ये कोशिश बता रही है कि इंसानों के बीच जानवर काफी रिलेक्स महसूस करते है। 

कई लोगों को बिल्ली की हरकतों पर प्यार आया है तो उसका शरारती बच्चा भी लोगों की तारीफ पा  रहा है। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि इतना क्यूट नजारा मैंने आज तक नहीं देखा। वहीं एक यूजर ने कहा है कि बिल्ली की पहल सराहनीय है। 

इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं औऱ देखे जाने का ये सिलसिला जारी है। 67 हजार लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है और इसे लगातार रीट्वीट भी किया जा रहा है।