ताजमहल को देखकर अक्सर लोगों के दिल में प्यार उमड़ पड़ता है। यहां जाकर पर्यटक अपने जोड़े के साथ तरह तरह के पोज देते हैं और शाहजहां द्वारा मुमताज की याद में बनवाई गई इस निशानी की खूबसूरती को निहारते थकते नहीं है। अक्सर आपने प्रेमी जोड़े को एक दूसरे को हंसी मजाक में चांद तारे देने की बात करते सुना होगा। लेकिन अब अगर हम आपसे कहे कि बात अब ताजमहल तक पहुंच गई है तो आप क्या कहेंगे। अरे जनाब! मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तोहफे में ताजमहल की तरह बाहर से दिखने वाला 4 कमरों का मकान तोहफे में दिया है। खास बात है कि ये ताजमहल आगरा में स्थित असली ताजमहल की हूबहू कॉपी है। सोशल मीडिया पर इस रेप्लिका ताजमहल की तस्वीरें देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।
पीएम मोदी के कृषि कानून वापस लेने पर इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने कही ये बात
ताजमहल की रेप्लिका को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाले आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी को प्यार के रूप में तोहफे में दिया है। आनंद प्रकाश पेशे से टीचर हैं। ताजमहल की तरह दिखने वाले इस घर में 4 बेडरूम, लाइब्रेरी, मेडीटेशन रूम और किचन भी है। इसे बनाने में करीब 3 साल का वक्त लगा है। दीवारों पर ताजमहल जैसी खूबसूरती लाने के लिए राजस्थान और आगरा के कारीगरों की मदद ली गई। वहीं घर के अंदर के फर्नीचर की बात करें तो इसे मुंबई और सूरत के कारीगरों ने डिजाइन किया है।
Image Source : FACEBOOK/THE BHOPALI PAGEmini replica of Taj Mahal
अखबार को दिए इंटरव्यू में आनंद प्रकाश चौकसे ने ताजमहल जैसा घर बनवाने के कारण के बारे में बताया। आनंद ने कहा- 'मुमताज की मृत्यु के बाद उन्हें कई महीनों तक बुरहानपुर में ही रखा गया था। पहले ये तय हुआ था कि मकबरा उनकी याद में यही बुरहानपुर में बनवाया जाएगा लेकिन बाद में आगरा में बनवाया गया। इसी वजह से मैंने सोचा कि क्यों ना मैं ही खुद का अपना ताजमहल बनवा लूं।'
The Great Resignation: दुनिया में क्यों लगी है इस्तीफों की झड़ी? क्या ये नई क्रांति की शुरूआत है
ताजमहल रेप्लिका के अंदर की तस्वीरें फेसबुक पर 'द भोपाली पेज' द्वारा शेयर की गई हैं। जिसमे इस घर के बाहर और अंदर दोनों के लुक को दिखाया गया है। आप भी देखिए इस शानदार घर की इनसाइड तस्वीरें....
Image Source : FACEBOOK/THE BHOPALI PAGEmini replica of Taj Mahal
Image Source : FACEBOOK/THE BHOPALI PAGEmini replica of Taj Mahal
Image Source : FACEBOOK/ THE BHOPALI PAGEmini replica of Taj Mahal