A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video : पाकिस्तान में बर्थडे पार्टी में शेर को जंजीरों से बांधकर हुई नुमाइश, लोग बोले : पढ़े लिखे जाहिल

Video : पाकिस्तान में बर्थडे पार्टी में शेर को जंजीरों से बांधकर हुई नुमाइश, लोग बोले : पढ़े लिखे जाहिल

जंगल के राजा को जंजीरों से बांधकर नशा देकर इतना लाचार कर दिया गया कि वो गुर्रा भी नहीं पा रहा है। क्या यही है इंसानियत?

lion video- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/PROJECTSAVEANIMALS lion video

शेर जंगल का राजा है। उसकी दहाड़ से जंगल हिल जाता है, उसकी शान बान और आन के क्या कहने। लेकिन इसी जंगल के राजा को अगर जंजीरों से बांध कर नशे की दवा देकर पालतू कुत्ते की तरह रखा जाए तो क्या कहेंगे आप। आपको गुस्सा आएगा और यही सोशल मीडिया के लोगों के साथ हो रहा है जिन्होंने पाकिस्तान में एक शेर के साथ ऐसा सलूक देखा है। 

जी हां पाकिस्तान के लाहौर में एक रईस की जन्मदिन पार्टी में एक शेर को ड्रग्स देकर जंजीरों से बांधकर पार्टी में नुमाइश की तरह पेश किया गया औऱ पशु अधिकार संस्थाएं इसका विरोध कर रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान से इंसानियत को शर्मसार  कर देने वाला वीडियो आया है। इससे पहले भी यहां ऐसे कई वीडियो आए हैं जिस पर लोगों का गुस्सा फूटा है।

पाकिस्तान की Project Save Animals नामक संस्था ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और शेर की मार्मिक हालत को देखकर लोग गुस्से से भर रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी बड़े घर की पार्टी का माहौल है। एक सोफे पर एक शेर को जंजीरों से बांधकर रखा गया है। शेर लाचार है और शायद उसे कोई नशीली दवा दी गई है जिसके कारण वो प्रतिरोध करने में असमर्थ नजर आ रहा है। लोग उसे हाथ लगा लगा कर देख रहे हैं लेकिन वो लाचारी से बस हिल डुल रहा है। लो भूल गए हैं कि शेर भी सांस लेता हैं, उसे फीलिंग होती है, उसे दवा देकर जंजीरों में बांधकर रखना अमानवीय है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में जंगली जानवरों को पालने के लिए बाकायदा लाइसेंस दिए जाते हैं और इसकी आड़ में लोग जानवरों को मन बहलाव के लिए पकड़ लेते हैं या खरीद लेते हैं फिर उनकी नुमाइश करते हैं। ऐसे जानवरों को नशीली दवाएं देकर नींद में या बेहोश रखा जाता है ताकि वो प्रतिरोध न कर सकें। 

ऐसे पहले कई वीडियोज आ चुके हैं जिसमें निरीह जानवरों के प्रति पाकिस्तान के रईस लोगों की बेरहमी देखी जा चुकी है। 

इस वीडियो पर लोग गुस्से भरे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है - पढ़े लिखे जाहिल। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है - सरकार को इनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।