आवश्यकता अविष्कार की जननी है। ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। हर कोई अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर ही लेता है। खासकर बच्चो के साथ अक्सर ये होता है जब वो मस्ती के मूड में होते हैं तो नए नए कारनामे करते हैं। ऐसे में अगर गरीब बच्चों को स्विमिंग पूल में नहाने का मन किया तो उन्होंने क्या किया, ये फोटो वायरल हो रहा है।
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने इस शानदार फोटो को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया तो इसे लगातार शेयर किया जाने लगा।
हर्ष गोयनका ने इस शानदार फोटो के साथ शानदार कैप्शन भी शेयर किया है जिसमें लिखा है - सबसे सुखद स्नान तब होता है जब आप थके हुए होते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि दो बच्चे एक ट्रक के बड़े से टायर का स्विमिंग पूल बनाकर उसमें नहा रहे हैं। बच्चों के चेहरे की मुस्कान औऱ राहत देखकर लग रहा है कि उनको इस टायर में ही स्विमिंग पूल का आनन्द आ रहा है।
फोटो देखकर लग रहा है ये किसी मैकेनिक की दुकान के बाहर का सीन है या फिर किसी पंचर वाले की दुकान के बाहर का सीन है।
इस वीडियो को देखकर ये बात समझ आ रही है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, वो नया अविष्कार तो कर लेते हैं, जुगाड़ भी कर लेते हैं लेकिन उनके अंदर इस बात का अहम नहीं आता।
एक यूजर ने बच्चों के जुगाड़ की तारीफ करते हुए कहा है - शानदार। दूसरे यूजर ने लिखा है कि हो सकता है कि बच्चे नहाने की बजाय पंचर खोजने टायर में उतरे हों।