कोरोना का कहर भारत पर इस कदर हावी है कि हर शहर में मौत का तांडव हो रहा है। मास्क और छह गज की दूरी जीवन जीने के लिए अनिवार्य शर्त बन गई है। ऐसे में भी लोग बगैर मास्क बाहर घूम रहे हैं। ऐसे में केरल की पुलिस ने जनता को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने के लिए एक शानदार तरीका ईजाद किया है जिसकी तारीफ की जा रही है।
दरअसल केरल पुलिस के सिपाही डांस के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि मास्क लगाइए और जीवन बचाइए। वीडियो में पुलिस डांस के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रही है। वीडियो को केरल स्टेट पुलिस मीडिया सेंटर की तरफ से फेसबुक पर रिलीज किया गया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस की गाडि़यों के बीच रात के समय पुलिस के जवान डांस कर रहे हैं। पुलिस के नौ सदस्य एन्जॉय एनजामी गाने पर डांस कर रहे हैं। करीब डेढ मिनट के इस वीडियो में पुलिस के जवान जनता को कोविड के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। इस डांस में बताया जा रहा है कि लोग मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।
इतना ही नहीं स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए कोरोना की वेक्सीन लगवाने की भी अपील की जा रही है। पिछले साल भी केरल पुलिस ने हैंड वाश अभियान के तहत शानदार वीडियो बनाकर जनता को जागरुक किया था और कोरोना से बचे रहने के नियम बताए थे।
वीडियो इतना शानदार कि इसे तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे लगातार जनहित में शेयर भी किया जा रहा है।