कोरोना का कहर पूरे देश पर हावी हो गया है। एक तरफ जहां सरकार ने 1 मई से 8 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वेक्सीन लगवाने की बात कही है वहीं लोग अपने अपने तरीकों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सुझाव दे रहे हैं। ऐसे में कोरोना वेक्सीन को लेकर कंफ्यूज लोगों के लिए एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसमें एक शख्स डॉक्टर बनकर सलाह दे रहा है कि कोरोना वेक्सीन कौन कौन लगवा सकता है। उसने पॉप सिंगर बादशाह के एक फेमस गाने के जरिए बताया है कि कौन कौन वेक्सीन लगवा सकता है।
इस वीडियो को अभिजीत केन नाम के एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है। अभिजीत एक डिजिटल क्रिएटर हैं औऱ उन्होंने एक बेहतरीन अंदाज में मीम बनाया है। अभिजीत कई तरह के फनी मीम बनाते रहते हैं जो काफी मजेदार होते हैं।
इसमें एक यूजर पूछता है कि किस किस को वेक्सीन लगवानी चाहिए। बदले में डॉक्टर बना शख्स गाता है..तेरी मम्मी, तेरे पापा, तेरा भैया तेरा चाचा, तेरे दादा, तेरी नानी, तेरी यमुना नगर वाली मामी..
इस वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि घर के बड़े लोगों को वेक्सीन लगवा लेनी चाहिए। वेक्सीन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का यह तरीका बिलकुल नया और शानदार बताया जा रहा है।
वीडियो को पसंद किया जा रहा है और अगर इसकी बदौलत लोग वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित होते हैं तो इसे अच्छी पहल करार दिया जाएगा। इस वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन औऱ कमेंट्स आ रहे हैं।