अमेरिका समेत तमाम देशों में नस्ली मानसिकता के खिलाफ आंदोलन चल रहे हैं, इस बीच फेयर एंड लवली ने अपना नाम बदलने का फैसला किया और आज नए नाम की घोषणा भी कर दी। क्रीम पर रंग को लेकर भेदभाव के आरोप लगे जिसके बाद यूनिलिवर ने कहा कि वो अपनी क्रीम से फेयर, व्हाइटनिंग और लाइटनिंग जैसे शब्द हटा देगी और विज्ञापनों में हर रंग की महिलाओं को जगह देगी। यूनिलिवर कंपनी सिर्फ फेयर एंड लवली से भारत में हर साल करीब 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का बिजनेस करती है, भारत के अलावा फेयर एंड लवली पाकिस्तान, इंडोनेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश समेत कई एशियाई देशों में बिजनेस करती है।
आज यूनिलिवर ने घोषणा की कि उनकी क्रीम का नाम अब फेयर एंड लवली की जगह ग्लो एंड लवली होगा। लाइटनिंग शब्द हटाने को कहने के बावजूद जब क्रीम का नाम ग्लो एंड लवली रखा गया तो लोगों को इसका लॉजिक समझ नहीं आया, बस फिर क्या था ट्विटर पर ग्लो एंड लवली पर खूब सारे मीम्स बनने लगे। देखते ही देखते ग्लो एंड लवली ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। हम आपके लिए कुछ मजेदार मीम्स लेकर आए हैं देखिए-