कोरोना संकट के चलते देश भर के स्कूल बंद है औऱ बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही है। ऐसे में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन इस पढ़ाई के दौरान भी रोज नए नए कारनामे बच्चे करते रहते हैं। कभी टीचर का इंटरनट नहीं चलता तो कभी बच्चे वीडियो ऑफ करके गायब हो जाते हैं। ऐसे ही रोज नए नए और मजेदार एक्सपीरिएंस हो रहे हैं लेकिन ऑनलाइन में मैडम की पोल उस दौरान खुल गई जब पढ़ाई कर रही एक बच्ची का माइक खुला रह गया।
ये शानदार वीडियो फेसबुक पर मंटू तिवारी की वॉल पर शेयर किया गया और ये बेहद मजेदार है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑनलाइन क्लास चल रही है और खूब सारी बच्चियां स्क्रीन पर दिख रही है। नीचे कौने में मैडम भी दिखाई दे रही है।
इस बीच एक बच्ची अपने घर में किसी को बता रही है कि सोशल स्टडीज की मैडम कितना सज धज कर आई है। लिप्सटिक लगाई है, काजलो भी लगाई है , कान में भी लगाई है, हाइलाइटर भी लगाया है.. गोरी भी दिख रही है।
बच्ची की आवाज सुनकर जहां टीचर की बोलती बंद हो गई है और उसके चेहरे के रिएक्शन देखने के लायक हैं,वहीं क्लास के बाकी बच्चों को भी हंसी आ रही है और वो मुंह दबाकर हंस रहे हैं।
दरअसल बच्ची मैडम के बारे में बात करके वक्त माइक बंद करना भूल गई और टीचर के मेकअप को लेकर उसका अपडेट पूरी क्लास ने सुन लिया।
इस वीडियो को देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि यही है ऑनलाइन स्टडीज। कुछ लोगों ने कहा है कि बच्चे होशियार हो गए हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि मैडम की तो बोलती बंद हो गई।