कोरोना के खौफ के चलते देश भर में लगा लॉकडाउन भले ही खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी आप सावधानी बरत रहे होंगे। इतने महीनों तक लोगों से न मिलने जुलने के कारण घर पर पड़े पड़े बोर हो चुके हैं तो चलिए आपकी एक छोटी सी रोचक परीक्षा लेते हैं। देखते हैं कि लॉक डाउन में आपके दिमाग को जंग तो नहीं लग गया। चलिए चैक करते हैं आपकी होशियारी।
इस सवाल का जवाब दीजिए और फिर हम बताएंगे कि आप लॉकडाउन में होशियार हुए हैं या आपका दिमाग रिलेक्स कर कर के खुद कमजोर हो गया है।
सवाल है - ऐसी क्या चीज है जो हमेशा गर्म रहती है। ये इतनी गर्म रहती है कि फ्रिज या फ्रीजर में भी रखी जाए तब भी गर्म ही रहेगी। आप चाहो तो इसे नार्थ पोल भी रख आओ लेकिन ये ठंडी नहीं होगी।
ना ना..चीटिंग नहीं..भले ही आप आजकल इंटरनेट का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं लेकिन इस सवाल का जवाब खुद खोजिए..दिमाग पर जोर लगाइए...दादी नानी ने ये सवाल पूछा या बताया होगा। जोर डालिए दिमाग पर।
अगर अब भी नहीं समझ आ रहा तो हम बता देते हैं। सवाल का जवाब है - गर्म मसाला। जी हां, गर्म मसाला कहीं भी रख दीजिए, कभी भी ठंडा नहीं कहलाएगा। ये हमेशा गर्म ही कहलाएगा।
जिंदगी पर आई कोरोना जैसी भारी आफत के बीच आपको कुछ पल हंसाने या एंटरटेन करने का जिम्मा हमने लिया है तो उसे पूरी तरह निभाएंगे। ऐसे सवालों को बूझकर न केवल आप अपना जीनियस लेवल बढ़ाएंगे बल्कि अपने परिवार, बच्चों या साथियों से पूछकर उनकी भी परीक्षा लीजिए।