आईपीएल की धूम चारों ओर मची हुई है। हर कोई बस टीवी ओपन करके अपने फेवरेट खिलाड़ियों को खेलता हुआ देख रहा है। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और राशिद खान के अलावा कई और स्टार्स शामिल हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि मशहूर खिलाड़ी सिर्फ मैदान में धूम मचा रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। ये खिलाड़ी अब पौराणिक पात्रों और पारंपरिक कलाओें में भी इंटरनेट पर चर्चा में बने हुए हैं।
कोरोना महामारी की वजह से कई लोगों की रोजी रोटी पर असर पड़ा है। इन्हीं में से एक पारंपरिक कलाकार भी हैं। बेंगलुरु का लास्टबेंच नामक स्टूडियो ने आईपीएल के उत्साह को भुनाने और पारंपरिक कला को जिंदा रखने का एक नायाब तरीका निकाला है। इन्होंने चित्र के रूप में क्रिकेट के मशहूर खिलाड़ियों को पौराणिक पात्रों और पारंपरिक कला के रूप में ढाल दिया है।
Image Source : LASTBENCH.STUDIOVirat Kohli
इंडियन एक्सप्रेस से इस बारे में लास्टबेंच नामक क्रिएटिव स्टूडियो के संस्थापक श्रीराम सभापति ने बात की। इन्होंने बातचीत में कहा कि हम लोगों ने क्रिकेटरों को मिथकीय चरित्रों के रूप में कल्पना करके ढाला। हमने विराट कोहली के स्केच के साथ गोम्बे आटा (कठपुतली शो) चरित्र के रूप में आए। विचार को वहां से बेहतर आकार मिलना शुरू हो गया। हमने भारत के विभिन्न राज्यों और उनके संबंधित क्रिकेट खिलाड़ियों और आईपीएल टीमों से पारंपरिक कलाओं को फ्यूज करने के लिए खांका तैयार किया। इस तरह से लोक क्रिकेट इजात हुआ।
Image Source : LASTBENCH.STUDIOMS Dhoi and Shreyas Iyer
श्रीराम सभापति ने आगे कहा कि कला शायद एक आखिरी चीज थी जिस पर लोग लॉकडाउन के दौरान अपने पैसे खर्च करना चाहते थे। लोक क्रिकेट के साथ, हम पारंपरिक कला रूपों में रुचि रखने वाले लोगों को जीवित रखने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमें अब कई लोगों से अलग-अलग क्रिकेटरों को पारंपरिक अवतार में देखने के रिक्वेस्ट भी मिल रही हैं।
Image Source : LASTBENCH.STUDIORohit Sharma and Andre Russell
एमएस धोनी 'बोम्मलट्टम कठपुतली' , श्रेयस अय्यर मुगल पेंटिंग , रोहित शर्मा वर्ली, आंद्रें रशल कालीघाट के स्केच भी इस स्टूडियो ने बनाए हैं। जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।