दुनिया कूड़े के ढेर पर बैठी है और इंसान उस ढेर को रोज बड़ा करता जा रहा है। ऐसे में जब इंसान सफाई की आदत भूल गए हैं तो शायद प्राणी जगत ने सफाई का ठेका उठाने की सोच ली है। गली मोहल्ले में कूड़ेदान लगे होने के बावजूद लोग आस पास कचरा फैला देते हैं। इंसानों को जहां कचरा नहीं दिखता वहीं एक काला कौआ शायद सफाई के अभियान में लगा है। इस कौए की समझदारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो को भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुसांत नन्दा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक समझदार कौआ कूड़ेदान के आस पास पड़े कचरे को चोंच से उठा उठा कर कचरे के डिब्बे में डाल रहा है। कौए के अंदर इतनी समझदारी को देखकर लोग इसके फैन हुए जा रहे हैं।
कौआ अपनी चौंच में कचरा उठाकर कूड़ेदान में जाकर डाल देता है। सुसांत ने कैप्शन में लिखा है कि कौआ वो जान गया है जिसे इंसान महसूस करना भूल बैठा है।
इस वीडियो को अब तक छह हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों को ये कौआ ट्रेन यानी सिखाया हुआ लग रहा है लेकिन फिर भी काम तो अच्छा ही कर रहा है, इस बात की तारीफ हो रही है।
कुछ लोगों ने कौए की समझदारी को इंसानों पर भारी बताया है। जबकि कुछ लोगों को कहना है कि इंसानों को इससे सीख लेनी चाहिए।
कुछ यूजर ने कौए को सैल्यूट किया है तो कुछ लोगों ने इसे स्वच्छ भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही है।