A
Hindi News वायरल न्‍यूज सोशल मीडिया पर छा गया देसी बायो बबल, देखकर कहेंगे: जबरदस्त तरीका

सोशल मीडिया पर छा गया देसी बायो बबल, देखकर कहेंगे: जबरदस्त तरीका

कोरोना से बचने के लिए इंडिया वालों ने ईजाद किया है देसी बबल। इसे देखकर लोग सोशल मीडिया पर अचंभा जाहिर कर रहे हैं। 

bio bubble jugaad- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@RUPIN1992 bio bubble jugaad

कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है और देश भर में कई राज्यों में लॉकडाउन के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पूरा ध्यान रखना जा रहा है। जहां आईपीएल में कोरोना से बचने के लिए बायो बबल बनाया गया था, वहीं इससे आइडिया लेकर लोगों ने अपने वाहनों को भी बायो बबल में कैद कर लिया। ऐसा ही एक जबरदस्त जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां दो शख्स प्लास्टिक में पैक एक मोटरसाइकिल पर बैठे जा रहे हैं। इसे देखकर लोग आश्चर्य से भर रहे हैं लेकिन कोरोना से बचना है तो घर से बाहर निकलने के लिए ये आइडिया इतना भी बुरा नहीं है। 

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। 

रूपिन शर्मा ने इसे कैप्शन दिया है  - घरेलू बायो बबल, कोरोना से बचने के सुरक्षा उपाय। 

इस वीडियो में आप देख सकते है कि दो शख्स प्लास्टिक से पैक एक मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं। इस मोटरसाइकिल को प्लास्टिक की पन्नी से पूरी तरह इस तरह पैक किया गया है कि बाहर के किसी व्यक्ति का अंदर बैठे लोगों से संपर्क नहीं हो सकता।

इस मोटरसाइकिल के पास पास सरिए जैसे पाइप लगाकर जगह बनाई गई है औऱ फिर उस पर प्लास्टिक तान दी गई है। देखने में ये ई रिक्शा जैसा लग रहा है लेकिन ये दरअसल बाइक है जिसे जुगाड़ लगाकर देसी बायो बबल में तब्दील कर दिया गया है। 

इतना ही नहीं अंदर बैठे लोग भी आपस में इतनी दूरी बनाकर बैठे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पूरा पालन हो रहा है। 

इस वीडियो को काफी सराहना मिल रही है। यूं भी भारतीय जुगाड़ लगाने में इतने माहिर होते हैं कि उनका मुकाबला करना मुश्किल है। यूं तो बायो बबल काफी महंगा होता है लेकिन ये देसी बायो बबल लगाकर सड़क पर अपना वाहन दौड़ा रहे हैं।