किसी ने सच की कहा है कि कला या हुनर को लंबे समय तक नहीं छिपाया जा सकता, वो किसी न किसी बहाने से सामने आ ही जाता है। अगर आप में लगन और धैर्य है तो ऐसा कोई काम नहीं है जिसे आप नहीं कर सकते हैं। कोई भी युवा अगर जोश, जुनून, धैर्य और शांत दिमाग से काम ले तो उसके लिए अपनी योग्यता को साबित करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।
आज भारतीय वायुसेना की 89वीं की वर्षगांठ है। भारत हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाता है। इस दिन हर साल गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर देश के पुराने और अत्याधुनिक विमानों के साथ भारतीय वायुसेना के जवान हैरतअंगेज करतब दिखाकर शौर्य का प्रदर्शन करते हैं।
ओडिशा के सास्वत रंजन साहू ने भारतीय वायुसेना को उसके स्थापना दिवस पर बधाई देने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया। सास्वत ने 1360 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल करके 'वेस्टलैंड वापिती' विमान का स्ट्रक्चर बनाया है, जिसे तैयार करने में उन्हें 5 दिन का समय लगा है। इसे देखकर आप अपने आपको तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे। न्यूज एजेंसी ANI ने सास्वत और माचिस की तीली से बने एयरक्राफ्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबर लिखे जाने तक इन तस्वीरों को 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
पढ़ें अन्य संबंधित खबरें-