Viral Video: रानू मंडल को टक्कर देने अब आईं ये मजदूर महिला, आवाज सुन हर कोई कर रहा तारीफ
रानू मंडल के बाद लता मंगेशकर की एक और फैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
कोलकाता के स्टेशन से गाना गाती रानू मंडल का कुछ सेकेंड का वीडियो ऐसा वायरल हुआ था कि वो अब सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। बच्चा-बच्चा उनके नाम से वाकिफ है। यहां तक कि वीडियो के वायरल होते ही रानू को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका भी दिया था। रानू के बाद लता मंगेशकर की एक और फैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में एक महिला स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने को इतना सुरीला गा रही हैं कि आपको एक बार में तो लगेगा कि ये गाना खुद लता मंगेशकर ने गाया है।
वीडियो में गाना गा रही महिला का नाम ज्योतिबाई देशमुख है। ज्योतिबाई मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील के महात्मा गांधी नगर के एक छोटे से मकान में रहती हैं। ज्योति को बचपन से ही गाना गाने का शौक है। कम उम्र में ही ज्योति के सिर से अपनों का साया उठ गया। गरीबी की वजह से मजदूरी करती रहीं लेकिन गाना नहीं छोड़ा।
ज्योतिबाई का गाना गाते हुए वीडियो किसी ने यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया और देखते ही देखते वो वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग ज्योति की आवाज की तुलना लता मंगेशकर से कर रहे हैं तो कुछ रानू मंडल से भी ज्योति की आवाज की तुलना कर रहे। इस वायरल वीडियो में 'सत्मय शिवम सुंदरम' और 'एक प्यार का नगमा' गाना गा रही हैं। ज्योति की आवाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
VIDEO VIRAL:बिल्डिंग में आग लगते ही 40 फीट की ऊंचाई से कूदे दो मासूम बच्चे, इसके बाद जो हुआ वो...
लॉकडाउन में खाली रोड देखते ही इस बाइक सवार ने किया ऐसा कारनामा, चुटकियों में वायरल हो गया वीडियो