A
Hindi News वायरल न्‍यूज 12 साल के लड़के ने 3 दिन में अखबार से बनाई 'ट्रेन', भारतीय रेलवे ने की तारीफ, देखें वीडियो

12 साल के लड़के ने 3 दिन में अखबार से बनाई 'ट्रेन', भारतीय रेलवे ने की तारीफ, देखें वीडियो

अद्वैत ने इस ट्रेन के मॉडल को तैयार करने में अखबार की 33 शीट्स, 10 ए4 शीट्स का इस्तेमाल किया है।

अद्वैत कृष्णा ने न्यूजपेपर से बनाया ट्रेन का मॉडल- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @RAILMININDIA अद्वैत कृष्णा ने न्यूजपेपर से बनाया ट्रेन का मॉडल

केरल में रहने वाले 12 साल के लड़के अद्वैत कृष्णा ने लोगों के साथ-साथ रेल मंत्रालय का भी दिल जीत लिया है। जी हां, अद्वैत ने महज तीन दिनों के अंदर अखबार के पन्नों से ट्रेन का एक मॉडल तैयार किया है। ये मॉडल लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है और मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अद्वैत की तारीफ की है।

रेल मंत्रालय ने फेसबुक पर अद्वैत और उनके द्वारा बनाए गए मॉडल की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'केरल के तृश्शूर में रहने वाले 12 साल के मास्टर अद्वैत कृष्णा को रेलगाड़ियों के प्रति बेहद जिज्ञासा है। वो इतने क्रिएटिव भी हैं कि उन्होंने तीन दिन में न्यूजपेपर के पन्नों से एक बेहतरीन मॉडल तैयार किया है। 

खदान में काम करते हुए मजदूर को मिले दो कीमती रत्न, सरकार ने दिए 25 करोड़

मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने अद्वैत का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। इसमें बताया गया है कि अद्वैत ने इस ट्रेन के मॉडल को तैयार करने में अखबार की 33 शीट्स, 10 ए4 शीट्स का इस्तेमाल किया है। 

अद्वैत की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग इतनी कम उम्र में शानदार टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।