A
Hindi News वायरल न्‍यूज वडोदरा में देश का सबसे बड़ा गरबा, एक साथ किया 60 हजार लोगों ने गरबा

वडोदरा में देश का सबसे बड़ा गरबा, एक साथ किया 60 हजार लोगों ने गरबा

नवरात्र के दिनों में देश में जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जाता है। ऐसे ही बडोदरा में गरबा का आयोजन किया गया जहां पर 60 हजार लोगों ने एक साथ गरबा किया

vadodra- India TV Hindi vadodra

नवरात्र के दिनों में देश में जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जाता है। कुछ रिकार्ड्स बना लेते है। ऐसे ही बडोदरा में गरबा का आयोजन किया गया जहां पर 60 हजार लोगों ने एक साथ गरबा किया जो विश्व रिकॉर्ड माना जा रहा है।

यह अभुत नजारा गुजरात के वडोदरा का है। जहां ग्राउंड में रंग-बिरंगे कपड़े हुए सिर्फ लोग ही लोग गरबा करते हुए नजर आ रहे है।

Viral: सोनाली फोगाट के Tik Tok वीडियो हो रहे वायरल, देखिए चुनिंदा वीडियो

इस आयोजन में इंडिया ही नहीं बल्कि दूसरे देश से भी लोग भाग लेने के लिए आते है।  

पिछले साल की बात करें तो करीब 35 हजार लोगों ने वडोदरा में एक साथ गरबा किया था।

यहां पर गरबा का आयोजन होते-होते 30 साल से भी अधिक समय हो गया है। खास बात यह है कि यहां पर हिस्सा लेने के लिए आपको पंरपरागत ड्रेस और गरबा के गीतों में ही डांस करना होता है। यहां पर एक भी फिल्मी गाने नहीं बजते है। जहां पुरुषों को केडिया-धोती पहनना होता है वहीं महिलाओं को चणिया-चोली पहननी होती है। जिसमें कढ़ाई की होती है।

शाहरुख खान ने जब की दूरदर्शन के लिए एंकरिंग, throwbak video हुआ वायरल