वो कहावत तो आपने सुनी होगी, 'एक अनार सौ बीमार'। इसका मतलब चीज एक है और उसके दावेदार कई। रोजाना हमारे साथ बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जिसमें ये कहावत सटीक बैठती है। इसी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।आईएफएस ऑफिसर साकेत बडोला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो ट्वीट किया है। ये वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के माध्य से बडोला ने जनता को ये समझाने की कोशिश की है कि जंगल में जिंदा रहना है तो अपने खाने पर अपना हक जमाना होगा, नहीं तो कोई और इसे हथिया ले जाएगा।
45 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ पर कई सारे शेर हिरण को खाने की फिराक में चढ़े हुए हैं। एक-एक कर के कुल 6 शेर मरे हुए हिरण को खाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। जहां एक शेरनी ने हिरण के शव को उसकी गर्दन से पकड़ा हुआ है, तो वहीं दूसरी नीचे से उसे खींच रही होती है। इसी बीच एक और शेरनी शव को बीच में से पकड़ने की कोशिश करती है। कोई भी शिकार को जाने नहीं देना चाहता होता है और इसी चक्कर में शिकार के साथ ही सभी शेर जमीन पर आकर धड़ाम से गिरते हैं। वीडियो रिकॉर्ड करने वालों की भी पीछे से आवाज सुनाई दे रही है. वो इन शेरों को इस तरह भिड़ते हुए देख कह रहे हैं कि क्या भगदड़ मची हुई है।
वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस ऑफिसर साकेत बडोला ने बड़ा ही शानदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने वीडियो को सिर्फ चार शब्दों में बेहतरीन ढंग से समझाते हुए लिखा- ‘एक शिकार, कई हकदार। वाइल्ड लाइफ में ऐसे ही होता है'। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 800 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, 20 से भी ज्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं और इसपर100 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही लोग कमेंट्स के जरिए अपना रिएक्शन भी दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-'एक अनार सौ बीमार'।
पढ़ें वायरल की अन्य खबरें-