क्या आपने कभी ये सोचा है कि आप किसी पतंग में फंसकर 100 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं। क्या आपके कभी ये सोचा है कि अगर ऐसा हुआ तो आपका नीचे गिरते ही क्या हाल होगा? ये सारे सवाल ऐसे हैं जो किसी भी आम आदमी के मन में हलचल मचाने के लिए काफी हैं। इन सभी सवालों का जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पतंगबाजी यानी कि काइट फेस्टिवल का है। जिसमें 3 साल की बच्ची फंसकर हवा में उड़ गई। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस वीडियो को विक्की थोमसंग नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए थोमसंग ने ट्वीट में लिखा- 'ये घटना काइट फेस्टिवल के दौरान की ताइवान की है। जिसमें एक मासूम लड़की फंसकर हवा में उड़ गई।'
इस वीडियो में आप देखेंगे कि 3 साल की मासूम बच्ची पतंग की पूंछ में हवा के झोंके की तरह उड़ रही है। इस बच्ची का पैर पतंग की पूंछ में उलझ गया। जिसके बाद ये मासूम इस पतंग के सहारे हवा में 100 फीट ऊपर तक उड़ती चली गई। बच्ची को हवा में इस तरह उड़ता देख वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे। गनीमत ये रही कि हवा में उड़ने के दौरान बच्ची गिरी नहीं। हालांकि समय रहते ही पतंग को नीचे उतार दिया गया और बच्ची सही सलामत नीचे आ गई।