A
Hindi News वायरल न्‍यूज मासूम भाई को तेंदुए से बचाने के लिए अपनी जान पर खेलने वाली बहादुर बहन को अब मिलेगा बहादुरी का अवॉर्ड

मासूम भाई को तेंदुए से बचाने के लिए अपनी जान पर खेलने वाली बहादुर बहन को अब मिलेगा बहादुरी का अवॉर्ड

11 साल की बच्ची ने भाई को बचाने के लिए जान दांव पर लगा दी। सामने मौत खड़ी थी और बच्ची ने हार नहीं मानी।

girl- India TV Hindi girl

कहते है कि शेर सामने आ जाए तो लोगों की घिग्गी बंध जाती है लेकिन 11 साल की एक बच्ची ने अपने चार साल के भाई को बचाने के लिए तेंदुए से पंगा ले लिया। 11 साल की ये बच्ची तेंदुए से बचाने के लिए भाई के ऊपर लेट गई और तेंदुए ने इस बच्ची को बुरी तरह घायल कर दिया। 

मामला उत्तराखंड पौड़ी जनपद के बीरोंखाल क्षेत्र का है। यहां 11 साल की राखी अपने चार साल के भाई राघव के साथ बाहर खेल रही थी। इसी बीच तेंदुआ आ गया और बच्चे पर झपटने लगा। इसी बीच भाई को बचाने के लिए राखी उसके ऊपर कवच की तरह लेट गई। तेंदुआ बच्चे को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाया लेकिन उसने बच्ची को बुरी तरह घायल कर दिया।
इसी बीच गांववालों ने पहुंच कर तेंदुए को भगा दिया। 

राखी के भाई के सिर में तीन टांके आए हैं जबकि गंभीर रूप से घायल राखी को पहले पौड़ी के अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर दिल्ली रैफर कर दिया गया। लेकिन दिल्ली पहुंचने पर एक सरकारी अस्पताल ने राखी को भर्ती करने से इनकार कर दिया। तब एक मंत्री की पहल पर राखी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया। 

इस बहादुर बच्ची की पीठ, सिर और गर्दन पर तेंदुए के पंजों के गहरे निशान है और बच्ची बुरी तरह जख्मी है। उसका इलाज चल रहा है। राज्य सरकार की तरफ से बच्ची का नाम राष्ट्रपति बहादुरी अवार्ड के लिए भेजे जाने की बात चल रही है। 

बच्ची की खबर फैलने पर आस पास के गांव के लोगों के अलावा देश भर में ये खबर वायरल viral हो रही है औऱ लोग बच्ची के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।