A

Sports Fatafat : MI केपटाउन के कप्तान बने पोलार्ड,टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होगा ये खिलाड़ी

MI Capetown के कप्तान Rashid Khan चोट के कारण SA20 के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं। वह पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। उनके खेलने की संभावना नहीं है। ऐसे में एमआई केपटाउन ने आगामी सीजन के लिए राशिद की जगह कीरोन पोलार्ड को टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया है।