Exclusive : शमी ने बताया, विकेट लेने के बाद गेंदबाजों से भी अधिक जश्न मनाते हैं विराट
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैदान पर भारतीय टीम की आक्रमता को लेकर कहा की विकेट हम लेते हैं लेकिन उसकी खुशी विराट कोहली को सबसे अधिक होती और वह हवा में उछलकर जश्न मनाते हैं।