A

ICC World Cup 2023 : Ned के खिलाफ Stokes की पारी ने England की Champions Trophy की उम्मीदें रखी ज़िंदा

ICC ODI WC 2023 में England की टीम ने मैदान पर काफी खराब प्रदर्शन दिखाया, जिससे वह सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से काफी पहले ही बाहर हो गए थे। हालांकि इंग्लैंड ने Netherlands के खिलाफ 160 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ 2 अहम अंक भी बटोरे और चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है।