West Indies के खिलाफ हार के बाद आया Hardik Pandya का बयान, बोले- 'मुझे समझाने की जरूरत नहीं'
West Indies के खिलाफ हार के बाद कप्तान Hardik Pandya का मानना है कि T20 सीरीज हारने का सकारात्मक पहलू यही है कि हमने इससे काफी सीखा है. उन्होंने कहा, हारना कई बार अच्छा होता है. हमने इससे बहुत कुछ सीखा है. खिलाड़ियों ने कैरेक्टर दिखाया है, उन्हें क्रेडिट देना चाहता हूं.