Team India के पूर्व चयनकर्ता K.Srikkanth ने Rohit और Virat के T20 WC खेलने के लिए दी बड़ी वजहें
पूर्व भारतीय खिलाड़ी K.Srikkanth का मानना है की Rohit Sharma और Virat Kohli साल 2024 में होने वाले T20 World Cup में खेलना चाहिए। श्रीकांत ने आगे कहा की विराट इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और रोहित भी एक बार फिर 2007 के करिश्में को दोहराना चाहेंगे। वर्ल्ड कप हार की कसक उनके मन में भी है।