Cricket Express :Jaipur में Rajasthan Royals के सामने Delhi Capitals, Babar फिर बनेंगे कप्तान?
28 मार्च को आईपीएल के 9वें मैच में RR का सामना DC से होगा. ये मैच शाम 7.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. RR ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि DC को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.