39 Runs in an Over: एक ओवर में 6 छक्के और कुल 39 रन, टूट गया Yuvraj Singh का Record
वानुअतु के बॉलर नलिन निपिको के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने समोआ के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में कुल 39 दिए। इससे पहले T20I के एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन दिए गए थे।