'ये है चाहतें': शादी से पहले ही प्रीशा को हो जाएगी जेल !
'ये है चाहतें' सीरियल में सारांश के लिए प्रीशा भी बच्चा बन गई हैं। वे कभी रो रही हैं तो कभी हंसी-मजाक कर रही हैं। दरअसल, जल्द ही शादी करने वाली प्रीशा जेल जाने वाली हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि इस ट्विस्ट पर घरवालों का क्या रिएक्शन होगा।