A

रुबीना दिलाइक ने सीरियल 'शक्ति' में की अपनी आखिरी शूटिंग, झलके आंसू

जहां एक ओर सीरियल 'शक्ति अस्तित्व एक एहसास की' में सौम्या बनीं रुबीना सेट में अपनी आखिरी लोहड़ी मना रही हैं। वहीं दूसरी ओर सेट पर उनकी अंतिम शूट था। जिसके बाद उनकी आंखो से आंसू झलक आए। कव्या पंजाबी सहित सेट में मौजूद हर कोई हुआ भावुक।