राहुल गांधी के ट्वीट पर तोमर का बयान, कहा- कांग्रेस भी उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती
राहुल गांधी ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार का काम बात कर समस्या का हल करना है। कानूनों को दो साल के लिए टालने का क्या मतलब है। उन्होंने पूछा कि दिल्ली को किले में क्यों तब्दील किया गया है, सरकार किसानों से बात क्यों नहीं कर रही है, यह समस्या हमारे देश के लिए ठीक नहीं है।