दिल्ली में मुफ्त पानी और बिजली सेवा जारी रहेगी: केजरीवाल
देश इस साल आजादी की 75वीं सालगिरह मानाएगा। इस मौके पर दिल्ली की अरविंद केजरवाल सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज पेश हुए दिल्ली के बजट में बड़े आयोजनों की घोषणा की। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कनॉट प्लेस की तर्ज पर 500 स्थानों पर विशालकाय तिरंगे स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली की सरकार ने बजट में 45 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।