जीत से पता चलता है कि लोग AAP के काम से खुश हैं: MCD उपचुनाव के नतीजों पर बोले दिल्ली के सीएम केजरीवाल
जीत से पता चलता है कि लोग AAP के काम से खुश हैं। 2015 में हमने 67/70 सीटें जीतीं, 2020 में हमने 62/70 सीटें जीतीं और अब एमसीडी उपचुनावों में, हमें 4/5 सीटें देकर, लोग चाहते हैं कि हम आगे भी काम करते रहें। जबकि बीजेपी की 0 सीटें बताती हैं कि वे उनसे नाराज हैं: MCD उपचुनाव के नतीजों पर बोले दिल्ली सीएम