ममता नंदीग्राम दुर्घटना: TMC के बाद, BJP का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा, की जांच की मांग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार शाम को नंदीग्राम में चोट लगने से घायल हुई हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि 4-5 लोगों ने उन्हें धक्का दिया है। ममता बनर्जी के घायल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को लेकर सवाल उठाए हैं। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल इकाई की तरफ से चुनाव आयोग में इस मामले को लेकर शिकायत की गई है और कहा गया है कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा निदेशक और अतीरिक्त निदेश की मौके पर उपस्थिति के बावजूद मुख्यमंत्री घायल कैसे हुईं।