A

Kolkata Rape Case Update: बलात्कार पर मृत्युदंड! BJP नेता ने Mamata Banerjee को बताया क्रूरता बनर्जी

बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर ने पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पास किये गये एंटी-रेप बिल पर बोलते हुए कहा कि पहले से बलात्कार पर मृत्युदंड है। उन्होंने कहा कि अपने स्किन को सेव करने के लिये बंगाल में कानून बनाया है कि रेपिस्टों को मृत्युदंड देंगे।