चौटाला और Chandrashekhar Ravan के गठबंधन से BJP का काम आसान हो गया !
हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले चंद्रशेखर आजाद के साथ दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन का ऐलान किया है. JJP और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बीच गठबंधन हो गया है. गठबंधन के बाद 70 सीटों पर JJP तो 20 सीटों पर ASP चुनाव लड़ेगी।