International Cheetah Day: Kuno से आई खुशखबरी, सैलानी करेंगे चीतों के दीदार, Mohan Yadav ने दी बधाई
International Cheetah Day के मौके पर मध्यप्रदेश के Kuno में दो चीतों यानि अग्नि और वायु को बड़े-बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया। इस मौके पर प्रदेश के CM Dr Mohan Yadav ने शुभकामना संदेश भी दिया। साथ ही बताया कि यहां चीतों का परिवार बढ़ रहा है।