Delhi Metro में CM Arvind Kejriwal को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स का CCTV आया सामने
अरविंद केजरीवाल के लिए लिखा गया धमकी भरा मैसेज आपको याद ही होगा। इस फोटो में लिखे शब्द किसी की सच्चाई है या फिर CM केजरीवाल के लिए किसी की भड़ास यह तो नहीं पता लेकिन हां आखिरकार इन शब्दों को लिखने वाले शख्स का चेहरा सीसीटीवी में सामने आ चुका है।