OMG: अबकी बार 'डिजिटल दंगल', किसका बेड़ा होगा पार?

Updated on: February 07, 2022 23:20 IST
यूपी में चुनाव जल्द ही शुरू होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी हो या दूसरी पार्टियां, सभी ने अपनी-अपनी तैयारी पक्की कर ली है। लेकिन इस बार के चुनाव में कुछ अलग हो रहा है और वो है डिजिटल प्रचार। इस बार के चुनाव में यूपी में किस पार्टी का बेड़ा पार होगा? देखिए इस पर इंडिया टीवी की ख़ास पेशकश 'OMG' का यह विशेष अंक।