A
Hindi News वीडियो ओ माय गॉड OMG: मुझको भी तो वोट दिला दे!

OMG: मुझको भी तो वोट दिला दे!

Updated on: October 26, 2021 16:20 IST
यूपी चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। राहुल हों या अखिलेश या फिर ओवैसी - सभी सीएम की कुर्सी के लिए दावेदार हैं। ऐसे में सबकी भगवान से एक ही गुहार है, 'मुझको भी तो वोट दिला दे!'। इसी स्थिति पर देखिए India TV की पेशकश 'Oh My God' का यह ख़ास अंक।