तपस्या से तुसाद तक योगगुरु रामदेव, अब मोम के बाबा सिखाएंगे दुनिया को योग
मैडम तुसाद म्यूज़ियम की टीम स्वामी रामदेव के मोम के पुतले में कोई कमीं नहीं रखना चाहती है इसीलिए 20 एक्सपर्ट्स की टीम बनाई गई है जो कई महीनों की मेहनत के बाद योगगुरू रामदेव की वैक्स स्टेच्यू तैयार करेगी।