UP Election 2022| Rampur के Suar में किसका पलड़ा भारी, Abdullah Azam मारेंगे बाजी?
Rampur की Suar Assembly Seat पर SP का दबदबा है. 2017 में Abdullah Azam यहां से जीते थे, लेकिन फर्जी जन्म प्रमाण पत्र विवाद में Allahabad HC ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी. इस बार फिर से सपा ने इस सीट से अब्दुल्ला को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं NDA गठबंधन की तरफ से ‘अपना दल’ के प्रत्याशी हैदर अली उनको टक्कर देने के लिए तैयार हैं. अब ऐसे में किसका पलड़ा भारी है? 10 मार्च को किसका परचम लहरने वाला है? जनता का मन टटोलने के लिए इंडिया टीवी’ का खास शो ‘ये पब्लिक है सब जानती है की टीम स्वार विधानसभा पहुंची और वहां के लोगों से बात की.