UP Election 2022 : प्रयागराज के साधु-संतों को क्यों पसंद नहीं आई Yogi सरकार की यह बात?
प्रयागराज में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा. हर पार्टी जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी है. वहीं जनता भी बीते पांच साल का हिसाब लेने के मूड में है. ऐसे में साधु-संतों की सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं? संतों के लिए सरकार ने क्या किया? साधु-संत किस पार्टी को जीताने के मूड में हैं? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम प्रयागराज में साधु-संतों के पास पहुंची. बातचीत के दौरान संतों ने कहा कि ‘’सरकार का शासन 70 से 75 प्रतिशत ठीक रहा है. राम मंदिर निर्माण कार्य से संत खुश नज़र आए, वहीं निर्माण कार्य धीरे चल रहा है इसकी शिकायत भी की. कोविड काल में संतों को सही देख-भाल नहीं मिली इसको लेकर भी साधु-संत समाज नाराज़ नजर आया. वहीं इस सरकार में अफसशाही को संतों ने गलत बताया.’’