A
Hindi News वीडियो न्यूज़ UP Election 2022 : Pratappur में इस बार जीत का स्वाद चखेगी BJP?

UP Election 2022 : Pratappur में इस बार जीत का स्वाद चखेगी BJP?

Updated on: February 21, 2022 0:03 IST
Prayagraj के Pratappur Assembly में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. यहां ब्राह्मण और यादव वोटरों की संख्या अधिक है. यहां कुल 4 लाख है वोटरों की संख्या. इस सीट पर BSP का दबदबा है. 2017 में BSP के Mujtaba Siddiqui जीते थे. अब सिद्दकी SP में शामिल हो चुके हैं. यहां मोदी लहर में भी BJP को हार मिली थी. क्या इस बार जीत का स्वाद चखेगी BJP? प्रतापपुर की जनता क्या सोचती है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम यहां पहुंचकर लोगों से बात की.