UP Election 2022 : निघासन सीट पर क्यों टिकी है सभी की निगाहें?
Nighasan Assembly Seat Uttar Pradesh के Lakhimpur Kheri District के अंतर्गत आती है. कभी इस सीट पर कांग्रेस की सत्ता काबिज रहती थी. लेकिन बदलते सियासी समीकरणों के चलते आज यहां BJP का कब्जा है. निघासन विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा का केंद्र भी बनी हुई है. इसका मुख्य कारण Union Minister of State Ajay Mishra Teni हैं. जो हाल ही में अपने बेटे Ashish Mishra द्वारा किसानों पर गाड़ी दौड़ाने को लेकर खूब सुर्खियां बटौर चुके हैं. टेने ने भी 2012 में भाजपा की टिकट पर निघासन से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. निघासन विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाताओं की बहुलता है. लेकिन चुनाव में पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 2017 में भाजपा के Ramukar Verma Patel ने यहां जीत हासिल की थी. लेकिन उनकी मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें उनके पुत्र Shashank Verma ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस बार निघासन सीट पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी. सियासी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए कमर कस ली है. इसी चुनाव समर के बीच इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम निघासन विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.