A

UP Election 2022 : मेहनौन की जनता मौजूदा विधायक के विकास कार्यों से कितनी संतुष्ट?

Mehnaun Assembly Seat Uttar Pradesh के Gonda district के अंतर्गत आती है. यहां इस बार पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा. इस विधानसभा क्षेत्र में साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता है. जिनमें सबसे अधिक सवर्ण मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. लेकिन चुनाव में क्षेत्र की अनुसूचित जाति के मतदाता भी अहम भूमिका निभाते हैं. 2017 के Assembly Election में BJP के Vinay Kumar ने BSP के Arshad Ali Khan को 36 हजार से भी अधिक वोटों से यहां मात दी थी. इस मेहनौन विधानसभा क्षेत्र की जनता के मन में क्या है? इलाके के मतदाता मौजूदा विधायक के कार्यों से कितने संतुष्ट हैं? सियासत से जुड़े इन तमाम सवालों के जवाबों की तलाश में 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम मेहनौन विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.