UP Election 2022 : खलीलाबाद के मुस्लिम मतदाता क्या फिर देंगे BJP को वोट?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. Khalilabad Assembly Seat पर इस बार 3 मार्च को वोटिंग होगी. लेकिन वोटिंग से पहले पूरा क्षेत्र चुनावी माहौल में रंग चुका है. इस सीट पर हर जाति के लोग निवास करते हैं. लेकिन क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. इस सीट पर लगातार किसी एक दल का कब्जा नहीं रह पाया है. 2017 में खलीलाबाद विधानसभा सीट पर BJP ने कब्जा किया था. भाजपा के Digvijay Narayan alias Jay Choubey यहां कमल खिलाने में सफल रहे थे. 2022 में भाजपा के सामने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने की चुनौती है. क्या भाजपा बदल पाएगी इतिहास? 2022 में यहां फिर से कमल खिल पाएगा? इन तमाम सवालों के जवाब की तलाश में 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.