A
Hindi News वीडियो न्यूज़ UP Election 2022 : चुनार सीट पर क्यों कायम है एक ही परिवार का दबदबा?

UP Election 2022 : चुनार सीट पर क्यों कायम है एक ही परिवार का दबदबा?

Published : Feb 23, 2022 02:45 pm IST, Updated : Feb 23, 2022 02:59 pm IST
चुनार Assembly Seat Mirzapur District के अंतर्गत आती है. वर्तमान में BJP के Anurag Singh यहां से विधायक हैं. अनुराग सिंह भाजपा के कद्दावर नेता Om Prakash Singh के बेटे हैं. चुनार विधानसभा सीट पर इस बार 7 मार्च को वोटिंग होगी. सियासी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए अपनी कमर कस ली है. सभी दल वोटरों को यहां लुभाने में जुट चुके हैं. लेकिन इस बार वोटर किसे यहां से जीताकर विधानसभा पहुंचाएगा इसका पता को 10 मार्च के दिन परिणाम घोषित होने पर ही चल पाएगा. चुनाव से पहले इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम चुनार सदर विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचा. जहां पहुंचकर हमने यहां वोटरों का मिजाज जानने की कोशिश की. आप भी देखिए चुनार की जनता ने क्या कुछ कहा?